Daily Top 08 Headlines in Hindi and English : 10 July 2018
Daily Top 08 Headlines in Hindi and English : 10 July 2018
1. The 6th edition of the biennial World Cities Summit was held in Singapore.
- द्विवार्षिक विश्व नगर सम्मेलन के छठे संस्करण का आयोजन सिंगापुर में हुआ|
2. Veteran journalist J N Sadhu has passed away recently. He was 94.
- अनुभवी पत्रकार जे एन साधु का हाल ही में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
3. Famous Kumaoni folk singer Kabutari Devi has passed away recently. She was 70.
- प्रसिद्ध कुमाऊनी लोक गायिका कबूतरी देवी का हाल ही में निधन हो गया। वह 70 वर्ष की थी।
4. Law Commission recommends regulating betting.
- कानून आयोग सट्टेबाजी को विनियमित करने की सिफारिश की है।
5. Dipa Karmakar has won Gold Medal at FIG Artistic Gymnastics World Challenge Cup in Mersin, Turkey.
- दीपा करमाकर ने तुर्की के मेरसिन में एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप में स्वर्ण पदक जीता है।
6. Ferrari's German driver Sebastian Vettel has won the British Grand Prix title.
- फेरारी के जर्मन ड्राइवर सेबस्टियन वेट्टेल ने ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स का खिताब जीता है।
7. Bajrang Punia has won Gold medal At Tbilisi Grand Prix .
- बजरंग पूनिया ने तबलिसि ग्रां प्रि विश्व रैंकिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
8. Satyarup Siddhanta has become the second Indian mountaineer after Malli Mastan Babu to climb Mt Ojos del Salado, the highest volcano in the world.
- सत्यरूप सिद्धांत, मल्लि मस्तान बाबू के बाद दुनिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बन गए है।
No comments