Top 10 Headlines in Hindi and English : 14 July 2018
Top 10 Headlines in Hindi and English : 14 July 2018
1. According to Forbes Magazine, Indian-origin technology executives Jayshree Ullal and Neerja Sethi have made it to the list of America’s 60 richest women. Jayshree is ranked 18th in the list of 60 self-made women, having a net worth of 1.3 billion dollars while Sethi is ranked 21st with a net worth of a billion dollars.
- फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, भारतीय मूल की प्रौद्योगिकी कार्यकारी जयश्री उल्लाल और नीरजा सेठी ने अमेरिका की 60 धनाढ्य महिलाओं की सूची में जगह बनायी हैं। अपने बलबूते पर पहचान बनाने वाली 60 महिलाओं की सूची में जयश्री 1.3 अरब डालर के साथ 18 वें स्थान पर जबकि नीरजा एक अरब डालर की नेटवर्थ के साथ 21 वें पायदान पर रही ।
2. India and the United Kingdom signed an agreement on exchange of experience by legal professionals and government functionaries for resolution of disputes before various courts.
- भारत और ब्रिटेन ने विभिन्न न्यायालयों के समक्ष विवादों के निपटारे के मकसद से कानूनी पेशेवरों तथा सरकारी पदाधिकारियों द्वारा अनुभव के आदान - प्रदान से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
3. India has formally become the 69th shareholder of the European Bank for Reconstruction and Development.
- भारत औपचारिक रूप से यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक का का 69 वां शेयरधारक बन गया है।
4. Public sector lender Bank of Baroda has inked an agreement with South Korea's KB Financial Group to set-up financing corridor and development of digital payment ecosystem.
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा तथा दक्षिण कोरिया के केबी फाइनेंशियल ग्रुप के साथ फाइनेंसिंग कॉरिडोर तथा डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए करार किया है।
5. Eminent Indian-origin broadcaster and journalist Mahendra Kaul died. He was 95.
- भारतीय मूल के प्रख्यात ब्रॉडकास्टर एवं पत्रकार महेंद्र कौल का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
6. According to World Bank figures for 2017, India has become the world’s sixth-biggest economy, pushing France into seventh place.
- 2017 के लिए विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिससे फ्रांस सातवें स्थान पर पहुंच गया है।
7. Grammy Award-winning Italian singer Laura Pausini has become Goodwill Ambassador of the United Nations World Food Programme (WFP).
- ग्रैमी पुरस्कार विजेता इतालवी गायक लौरा पॉसिनी, संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की गुडविल एंबेसडर बनी हैं।
8. Sandeep Sancheti has taken charge as the 97th President of the Association of Indian Universities (AIU).
- संदीप संचेती ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के 97 वें अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।
9. UK Prime Minister Theresa May has appointed Jeremy Hunt as foreign secretary.
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जेरेमी हंट को विदेश सचिव नियुक्त किया है।
10. Chief of Sadhu Vaswani Mission and Spiritual leader Dada Vaswani passed away. He was 99.
- साधु वासवानी मिशन के प्रमुख एवं आध्यात्मिक गुरू दादा जे पी वासवानी का निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे।
No comments